हिंदू कॉलेज में मतदान ड्राइव आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज के कानूनी साक्षरता प्रकोष्ठ के तत्वावधान में बुधवार को मतदान ड्राइव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. संदीप कुमार ने विद्यार्थियों को मतदान की महत्ता बताते हुए उन्हें अपना तथा दूसरों का वोट बनवाने के लिए जागरूक किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पुरी कर चुके वे विद्यार्थी जिनका वोट अभी तक नहीं बना है, वे अपना वोट बनवा कर मतदान में भाग लें। इस दौरान अनिला बठला, डॉ अंजू देशवाल, डॉ वंदना रंगा, डॉ रौनक, डॉ हरदीप सिंह, डॉ शिखा, डॉ सन्नी, डॉ नीलम, सुमित कुमार आदि मौजूद रहे।
Girish Saini 

