राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 25 जनवरी को हिंदू कॉलेज में
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा होंगे मुख्यातिथि।
रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को सुबह 11 बजे स्थानीय लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
ये जानकारी देते नगराधीश एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मतदान के महत्व को लेकर मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। इसके अलावा कार्यक्रम में मतदान के प्रति जागरूकता पर आधारित जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
Girish Saini 


