स्वीप की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह की देखरेख में मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए निरंतर स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह की देखरेख में विभिन्न विभागों द्वारा मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि जिला प्रशासन का यही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को लोकसभा आम चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाये। लोकसभा आम चुनाव के छठे चरण में हरियाणा में 25 मई को मतदान होगा।
स्वीप अभियान की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई है। सिविल सर्जन कार्यालय में सीएमओ डॉ. अनिल बिरला तथा स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप की मौजूदगी में स्टाफ को मतदाता शपथ दिलवाई गई। स्थानीय नागरिक अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र ने अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों को मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान के लिए जागरूक किया। सांपला, किलोई व चिड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा काहनौर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ को मतदाता शपथ दिलाई गई। सांपला स्थित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्टाफ को मतदाता शपथ दिलवाकर मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। कलानौर स्थित उपमंडल नागरिक अस्पताल में स्टाफ को मताधिकार के प्रयोग का महत्व समझाया गया तथा उन्हें मतदाता शपथ भी दिलाई गई। मोखरा गांव स्थित साक्षी मलिक राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाई गई।
Girish Saini 


