नुक्कड़ नाटकों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा जागरूक कर रहे स्वयंसेवक

नुक्कड़ नाटकों व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा जागरूक कर रहे स्वयंसेवक

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में जारी राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के दौरान स्वयंसेवक सामाजिक तथा राष्ट्रीय अभियानों की जागरूकता के लिए सांस्कृतिक अभियान चलाकर नुक्कड़ नाटकों तथा अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से जागरूकता संदेश दे रहे हैं। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को स्वयंसेवकों के सांस्कृतिक जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जागरूकता अभियानों को सफल बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने इस अभियान के लिए पूरी एनएसएस टीम को बधाई दी।  सांस्कृतिक टीम ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से नशा मुक्ति, साक्षरता तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए  अत्यंत मजबूत संदेश दिया तथा अपनी प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। 

शिविर संयोजक डॉ. अंजु गुप्ता ने बताया कि युवा भारत विषय पर जारी इस सात दिवसीय शिविर में स्वयंसेवक व्यक्तित्व विकास, सामाजिक तथा राष्ट्रीय जागरूकता के साथ-साथ खेल, शिक्षा व संस्कृति से जुड़ी गतिविधियों में भाग रहे हैं। 

स्वयंसेवकों को संचार कौशल को प्रभावी बनाने के विभिन्न तरीकों से अवगत कराया गया। उन्हें कानूनी अधिकारों की जानकारी भी दी गई। शिविर के दौरान स्वयंसेवक लेखन, प्रतियोगी, पोस्टर मेकिंग, अपने विचार प्रकट करना तथा अन्य कौशल प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं।           

इस दौरान कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, समन्वयक डॉ अंजू गुप्ता, कार्यकारी अधिकारी डॉ विनीता, डॉ कल्पना, डॉ सुनीता रानी, डॉ विकास जांगड़ा, डॉ ललित शर्मा, डॉ विक्रमजीत सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।