एमडीयू का विवेकानंद पुस्तकालय भारत ही नहीं, पूरे विश्व में अनूठा हैः डॉ. आदिश सी अग्रवाल

विद्यार्थियों को भटकावों से दूर रहकर पढ़ाई में मन लगाने का दिया परामर्श।

एमडीयू का विवेकानंद पुस्तकालय भारत ही नहीं, पूरे विश्व में अनूठा हैः डॉ. आदिश सी अग्रवाल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का विवेकानंद पुस्तकालय बेहतरीन पुस्तकालय है। ऐसा पुस्तकालय भारत ही नहीं, पूरे विश्व में अनूठा है, जहां विद्यार्थी पूरे वर्ष 24 X 7 अध्ययन कर सकते हैं। सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता, इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ ज्यूरिस्ट्स के अध्यक्ष तथा ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने वीरवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विवेकानंद पुस्तकालय की विजिट के उपरांत ये उद्गार व्यक्त किए।

डॉ. आदिश सी अग्रवाल ने पूरे पुस्तकालय, विशेष रूप से रीडिंग हॉल की विजिट की। इस दौरान उन्होंने अध्ययनरत विद्यार्थियों से बातचीत भी की। डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों से विभिन्न भटकावों से दूर रहकर पढ़ाई में मन लगाने का परामर्श दिया। 

विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक ने इस विजिट कार्यक्रम का संयोजन-समन्वयन किया। उन्होंने विवेकानंद लाइब्रेरी की विकास यात्रा का ब्यौरा दिया तथा यहां उपलब्ध सुविधाओं बारे जानकारी दी। लाइब्रेरी स्टाफ ने समन्वयन सहयोग दिया।

एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान, डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक तथा निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी  ने विवेकानंद पुस्तकालय आगमन पर डॉ. आदिश सी अग्रवाल का स्वागत किया। विधि विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. केपीएस महलवार तथा डॉ. प्रीत सिंह इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिवक्ता बिजेन्द्र राठी तथा रोहतक के अन्य अधिवक्तागण, लाइब्रेरी स्टाफ भी इस अवसर पर मौजूद रहे।