विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया

विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया गया

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में वैश्य व्यायामशाला एवं गोशाला द्वारा गोवर्धन पूजा एवं अन्नकूट प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन तथा विशिष्ठ अतिथि बी.आर. अंबेडकर लॉ यूनिवर्सिटी के पूर्व रजिस्ट्रार मदन लाल गोयल, समाजसेवी सुरेश बंसल, समाजसेवी बृजभूषण बंसल व समिति के प्रधान सुभाष तायल ने भगवान श्रीकृष्ण के मंदिर में दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। गोशाला के सभी सेवादारों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। इस मौके पर अन्नकूट 56 भोग का भण्डारा लगाया गया। समिति के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों को मोती की माला, पटका व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मंच संचालन विजय गुप्ता बाबा ने किया। इस दौरान जयभगवान ऐरन, राजीव जैन, अमित गुप्ता, वरूण शर्मा, सन्नी निझावन, शीतल, नरेश शर्मा, आदि मौजूद रहे।