मनरेगा योजना में बदलाव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

मनरेगा योजना में बदलाव को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

चरखी दादरी, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक राजू मान ने गांव मकड़ानी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को गरीब विरोधी बताया और कहा कि मनरेगा योजना में तब्दीली ने उसका चेहरा बेनकाब कर दिया है। उन्होंने कहा कि बीस साल पहले डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने मजदूरों को काम का कानूनी अधिकार दिया था, लेकिन अब भाजपा ने उसे खत्म कर ठेकेदारी प्रथा को शुरू कर दिया है। इससे पहले ग्रामीणों ने किसान नेता राजू मान की अगुवाई में मनरेगा योजना में बदलाव को सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

किसान नेता मान ने कहा कि मनरेगा में काम तय न्यूनतम मजदूरी पर दिया जाता था व उसमें हर साल बढ़ोतरी होने के साथ साल भर काम उपलब्ध होता था। अब इस गारंटी को समाप्त कर दिया है। फसल कटाई में नई योजना के तहत काम नहीं मिलेगा और न ही न्यूनतम मजदूरी में सालाना बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि पहले ग्राम पंचायत अपनी जरूरत के हिसाब से विकास योजना बनाकर काम करवाती थी, लेकिन अब ये फैसला भी दिल्ली में बैठी सरकार लेगी।

उन्होंने कहा कि नई योजना के नाम पर राज्य सरकारों पर बोझ डाला जा रहा है, जबकि मनरेगा में तमाम भुगतान केंद्र सरकार करती थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड्गे के आह्वान पर कार्यकर्ता देशव्यापी मनरेगा बचाओ अभियान चला रहे हैं। इस दौरान जिला कांग्रेस महासचिव रोहताश सोलंकी, रामनिवास पिचोपा, सूबेदार सुरेश, नवीन सैनी, पूर्व सरपंच महाबीर, पूर्व सरपंच राजेंद्र, रमेश शर्मा, वीरमति, अंगूरी, प्रमिला, संतोष, नीलम, सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।