गुरु नानक खालसा स्कूल में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

गुरु नानक खालसा स्कूल में मनाया गया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

चंडीगढ़, 27 अक्टूबर, 2021: गुरु नानक खालसा स्कूल सेक्टर 30 चंडीगढ़ में बुधवार को सतर्कता जागरूकता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम पंजाब एंड सिंध बैंक सेक्टर 27 के ब्रांच मैनेजर सरबजीत सिंह  व  बैंक के  विजिलेंस ऑफिसर राजीव पठानिया के साथ एफ जी एम परवीन मोंगिया की देखरेख में आयोजित किया। उन्होंने कहा यह केंद्र सरकार के तहत सभी सतर्कता गतिविधियों की निगरानी और केंद्र सरकार और संगठनों में विभिन्न प्राधिकरणों को सलाह देने के लिए शुरू किया गया है। आयोग अपनी गतिविधियों से पारदर्शिता, जवाबदेही और भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्राप्त करने की नीति के प्रति आम आदमी में जागरूकता पैदा करने का प्रयास करता है। विद्यालय की प्राचार्य राजविंदर कौर  ने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा हर साल अक्टूबर के अंतिम सप्ताह को सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन को मद्देनजर रखकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह के रूप में घोषित किया गया है।