विस उपाध्यक्ष रोहतक में 18 मई को करेंगे डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन

विस उपाध्यक्ष रोहतक में 18 मई को करेंगे डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा 18 मई को स्थानीय डीएलएफ कॉलोनीस्थित बाबा बंदा सिंह बहादुर चैरिटेबल परिसर में डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन करेंगे।  

यह कार्यक्रम प्रात: 11 बजे प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में हरियाणा के पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर तथा विधायक विनोद भ्याना सहित अनेकगणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस डायलिसिस सेंटर में फिलहाल 3 मशीनों के साथ डायलिसिस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।