उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे एमडीयू के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि
26 दिसंबर को आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने ली बैठक।
रोहतक, गिरीश सैनी। भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 26 दिसंबर को आयोजित किए जा रहे महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आगामी दीक्षांत समारोह के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को विवि अधिकारियों के साथ बैठक कर इस दीक्षांत समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने भी दीक्षांत समारोह के शानदार आयोजन के लिए महत्त्वपूर्ण इनपुट्स दिए। इस बैठक में खेल निदेशक प्रो. आरपी. गर्ग, डॉ. विनय मलिक, कुलपति के ओएसडी डॉ. राजीव शर्मा, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी, पीआरओ पंकज नैन, अधीक्षक मोहन सैनी तथा सामान्य शाखा के अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

