एमडीयू के 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए कुलपति ने ली बैठक

एमडीयू के 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए कुलपति ने ली बैठक

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 26 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले 18वें दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को कुलपति प्रो. राजबीर सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि इस दीक्षांत समारोह के सुचारू आयोजन में कोई कसर नहीं रहनी चाहिए। आयोजन संबंधित सभी समन्वयक तथा उनके टीम सदस्य ये सुनिश्चित करें कि दीक्षांत समारोह के लिए जरूरी तैयारियां पूरी की जाएं। बैठक में दीक्षांत समारोह आयोजन संबंधित सभी पहलुओं पर बारीकी से चर्चा की गई।

रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, डीन सीडीसी प्रो. एएस मान, परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु, प्रॉक्टर प्रो. एससी मलिक, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, प्रो. पुष्पा दहिया, प्रो. नसीब सिंह गिल, प्रो. विमल, प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. शालिनी सिंह, डॉ. विनय मलिक, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी, जेएस दहिया, डॉ. राजीव शर्मा, पीआरओ पंकज नैन, जयदेव दहिया आदि मौजूद रहे।