कुलपति प्रो सुदेश ने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया एनएसएस शिविर का शुभारंभ

कुलपति प्रो सुदेश ने जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर किया एनएसएस शिविर का शुभारंभ

खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वीरवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ हुआ। महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने नशे के विरूद्ध जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर इस शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने शिविर आयोजन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर स्वयंसेवकों की सृजनात्मक शक्ति के साथ-साथ आत्मविश्वास एवं ज्ञानवर्धन में सहायक हैं।

प्राचार्या सुमिता सिंह ने बताया कि एन.एस.एस की प्रत्येक इकाई में 50 स्वयंसेविकाएं हैं। इस शिविर का संचालन तीनों इकाइयों की कार्यक्रम अधिकारी नीलम, बबली एवं शालिनी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर एवं गांव खानपुर में आयोजित इस शिविर के दौरान आजादी का अमृत महोत्सव व आत्मनिर्भर भारत पर आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी। शिविर का समापन 20 मार्च को होगा। 

एन.एस.एस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, यातायात के नियम, पर्यावरण संरक्षण, डिजिटल इंडिया, पराली जलाना -प्रदूषण का कारण, प्लास्टिक मुक्त हरियाणा, हरा-भरा हरियाणा व नशा मुक्त भारत में युवाओं की भूमिका सहित अन्य विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। छात्राओं ने विश्वविद्यालय परिसर में बुरी संगत से नाता तोड़ो, नशे की लत को जल्दी छोड़ो जैसे नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली। इस मौके पर कुलसचिव डॉ नीलम मलिक, डीन, छात्र कल्याण प्रो श्वेता हुड्डा, कन्या गुरुकुल की प्राचार्या सुमिता सिंह, शिक्षक व एन.एस.एस स्वयंसेविकाएं मौजूद रही।