कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्लेसमेंट की तैयारी सहित करियर विकास के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया

फार्मेसी विभाग में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्लेसमेंट की तैयारी सहित करियर विकास के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के फार्मेसी विभाग में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव- योर कॅरियर: अवर मिशन कार्यक्रम का उद्घाटन कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रिबन काटकर किया।

  
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने प्लेसमेंट की तैयारी, उद्योगों की आवश्यकताओं और करियर विकास के विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करते हैं और उन्हें उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं से रूबरू कराते हैं।

 

इस प्लेसमेंट कार्यक्रम में देश की प्रतिष्ठित फार्मास्यूटिकल कंपनियां- सिपला, ब्रेनवेव हेल्थकेयर, हेल्थकार्ट, केदार ड्रग्स तथा माइंडवेव हेल्थकेयर भाग ले रही हैं। सिपला के वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड कॉर्पोरेट अफेयर्स विपुल गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर नवीन शर्मा टीम लीड पॉलिसी सौरभ परमार, ब्रेनवेव एचआर सोहित, सेल्स मैनेजर लोकेन्द्र सिंह पाल, माइंडवेव हेल्थकेयर के सेल्स मैनेजर राजबीर सिंह तथा केदार ड्रग्स के एचआर अरविन्द कुमार एवं उनकी टीम  ने बी.फार्मा और एम.फार्मा के छात्रों का साक्षात्कार लेकर चयन प्रक्रिया आरंभ की।

 
फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. दीपक कौशिक ने प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग की उपलब्धियों और प्लेसमेंट से जुड़ी तैयारियों पर प्रकाश डाला। सीसीपीसी कोऑर्डिनेटर- प्रो. महेश कुमार, डा. सलोनी कक्कड़, डा. अनुराधा, अंशु और डा. अभिलाषा ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन एवं समन्वयन किया