कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने रोहतक स्थित जाट कॉलेज और राजकीय महिला महाविद्यालय में संचालित 7 परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित स्टाफ को परीक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा करते हुए निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षा केंद्रों में नकल के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर जोर देते हुए स्पष्ट कहा कि विवि किसी भी तरह की परीक्षा अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
कुलपति ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर अधिक संख्या में नियमित स्टाफ की तैनाती की जाए। उन्होंने परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों की भी हौसला अफ़ज़ाई करते हुए अपील की कि वे परीक्षा में पूरी ईमानदारी से हिस्सा लें और अनुशासन का पालन करें। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस. सी. मलिक, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि, चीफ कंसल्टेंट एग्जामिनेशन प्रो. महाबीर धनखड़ और पीआरओ पंकज नैन भी साथ रहे।
Girish Saini 


