कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने किया गुजवि की अपग्रेडेड वेबसाइट का उद्घाटन
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट को अपग्रेड किया है। यह अपग्रेडेड वेबसाइट पहले की तुलना में अधिक डिजाइंड, सुसंगत, सहज व उपयोगी होगी। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस वेबसाइट का उद्घाटन किया। इस दौरान कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर भी उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने कहा कि वर्तमान डिजिटल युग में वेबसाइट सूचना का सबसे सुगम तथा आधिकारिक माध्यम है। गुजवि ने हितधारकों की सुविधा व जरूरतों के अनुसार वेबसाइट को अपग्रेड किया है। यह वेबसाइट वर्तमान तथा संभावित विद्यार्थियों के साथ-साथ वेबसाइट का प्रयोग करने वाले सभी व्यक्तियों को विभागों, कोर्सों, सुविधाओं तथा अन्य सभी जानकारियां उपलब्ध करवाएगी। इस वेबसाइट को टेबलेट या मोबाइल फोन पर भी आसानी से देखा जा सकता है।
कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने भी अपग्रेडेड वेबसाइट को उपयोगी बताते हुए कहा कि किए गए बदलाव सभी मापदंडों पर उच्चस्तरीय हैं। इस वेबसाइट को पं. दीनदयाल उपाध्याय कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा डिजाइन किया गया है।
सेंटर निदेशक मुकेश अरोड़ा ने बताया कि वेबसाइट (www.gjust.ac.in) के मेन मेन्यू, ऑडियंस लैंडिंग पेज, आर्किटेक्चर आदि में आवश्यक बदलाव किए गए हैं। इस दौरान तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा, सिस्टम मैनेजर विपिन मक्कड़, सहायक कुलसचिव अशोक कौशिक, कंसलटेंट डा. विमल झा तथा प्रोग्रामर्स कुलदीप व रामकला भी मौजूद रहे।
Girish Saini 

