शारीरिक शिक्षा तथा योग विज्ञान विभाग में कुलपति ने किया शिक्षकों व विद्यार्थियों से संवाद
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सोमवार को शारीरिक शिक्षा तथा योग विज्ञान विभाग का दौरा कर उपस्थित प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों से संवाद किया।
कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विद्यार्थियों को अध्ययन को गंभीरता से लेने के लिए कहा और नियमित रूप से कक्षाएं लगाने के लिए प्रेरित किया। आगामी सेमेस्टर परीक्षाओं के दृष्टिगत कड़ी मेहनत करने तथा जीवन लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध प्रयास करने का परामर्श कुलपति ने दिया। कुलपति ने इस दौरान बीपीएड, एमपीएड तथा एमए-योग साइंस के विद्यार्थियों से फीडबैक भी लिया। कुलपति ने विभाग की कक्षाओं, प्रयोगशालाओं की विजिट की। शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक डा. तेजपाल तथा कुलपति के ओएसडी डा. राजीव शर्मा इस दौरान साथ रहे।
Girish Saini 


