वीसी डॉ. अमित आर्य ने छात्रों से अनुशासित, केंद्रित और नए विचारों के लिए खुले रहने का आह्वान किया
इंडक्शन कार्यक्रम में देश के प्रमुख पत्रकारों और फिल्म निर्माताओं ने नवागंतुक छात्रों को किया प्रेरित।

रोहतक, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025–26 के नवागंतुक छात्रों के स्वागत के लिए स्थानीय दादा लख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विवि (डीएलसी सुपवा) में आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम में देश के प्रमुख मीडिया विशेषज्ञों और रचनात्मक पेशेवरों ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनके शैक्षणिक जीवन की दिशा तय करने वाले विचार साझा किए।
सर्वप्रथम अतिथियों ने विजुअल आर्ट्स संकाय द्वारा आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी में छात्रों की रचनात्मक प्रस्तुतियों को देखा।
वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी ने अपने संबोधन में अनुशासन, कौशल निर्माण और फोकस पर ज़ोर देते हुए कहा कि आगामी चार वर्ष आपके जीवन का लॉन्च पैड हैं - इन्हें सार्थक बनाइए। उन्होंने विद्यार्थियों को सजगता और निरंतर अभ्यास से ही विकास का मंत्र दिया।
वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी ने कुलपति डॉ. अमित आर्य की नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में डीएलसी सुपवा कला शिक्षा का नया अध्याय लिख रहा है। उन्होंने छात्रों को निर्भीक, स्पष्टवादी और महत्वाकांक्षी बनने की सलाह देते हुए प्रश्नोत्तर सत्र में उनकी जिज्ञासाएं शांत की। फिल्म निर्माता अतुल गंगवार ने कहा कि डीएलसी सुपवा के छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर की फिल्में बना रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने विवि को युवा, रचनात्मक और महत्वाकांक्षी मनों को पंख देने वाला परिसर बताया।
कुलपति डॉ. अमित आर्य ने छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि छात्र केवल पाठ्यक्रम से नहीं, बल्कि अनुभवों से भी सीखते हैं। कला परिसर में मीडिया जगत की हस्तियों को आमंत्रित करना सिद्धांत और व्यवहार के बीच एक सेतु बनाता है। उन्होंने छात्रों से अनुशासित, केंद्रित और नए विचारों के लिए खुले रहने का आह्वान किया। उन्होंने दोहराया कि वे डीएलसी सुपवा को वैश्विक स्तर पर ख्याति प्राप्त व्यावसायिक शिक्षण संस्थान बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं।
प्रारंभ में कुलसचिव डॉ. गुंजन मलिक ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए विवि की विशेषताओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यह विवि केवल एक अकादमिक संस्थान नहीं, बल्कि एक जीवंत रचनात्मक प्रयोगशाला है, जहां युवा प्रतिभाओं को पेशेवर बनाने के लिए संवारा जाता है।
फिल्म एवं टेलीविजन विभाग के छात्रों ने हिंदी फिल्म गीतों की भावपूर्ण प्रस्तुतियां दीं। मंच संचालन अभिनय विभाग के प्रमुख दुष्यंत ने किया। इंडक्शन कार्यक्रम के अगले चरण में 6 अगस्त को एफटीवी भवन के प्रांगण में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत का प्रतीक हवन आयोजित किया जाएगा।