भगत फूल सिंह के 'जयंती सप्ताह' के तहत होंगे विविध कार्यक्रम आयोजितः कुलपति प्रो. सुदेश
22 फरवरी को होगी एलुमनी मीट।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। महान शिक्षाविद भगत फूल सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में भगत फूल सिंह महिला विवि की कुलपति प्रो. सुदेश के मार्गदर्शन में 'जयंती सप्ताह' का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सप्ताह भर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य कार्यक्रम आगामी 22 फरवरी 2025 को भूतपूर्व छात्राओं की एलुमनी मीट "स्मृति कुम्भ" होगा। कुलपति प्रो. सुदेश ने इस कार्यक्रम का 'ई-बैनर' रिलीज किया और पूर्व छात्राओं का आह्वान किया कि वे विवि के विकास के लिए अपने सामर्थ्य एवं विशेषज्ञता के अनुसार योगदान दें।
एलुमनी एसोसिएशन के निदेशक डॉ. नरेश भार्गव ने बताया कि वर्ष 2007 से लेकर 2017 तक विवि से पास आउट होने वाली छात्राओं को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार इस कार्यक्रम के समन्वयक हैं। कॉमर्स विभागाध्यक्षा डॉ. भावना शर्मा और होटल मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज मिश्रा सह-समन्वयक हैं। डॉ. अंशु भारद्वाज, प्रो. जगदीप सिंगला एवं डॉ. अमित इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव हैं।
Girish Saini 


