मनोहर जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय मंत्री व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का 71 वां जन्मोत्सव धार्मिक, सामाजिक व राष्ट्र को समर्पित भावना से ओत प्रोत रहा। यह जानकारी देते हुए कला परिषद रोहतक के निदेशक व मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट ने बताया कि कला परिषद, लोक कला संगठन व लोक कलाकारों ने मिलकर पंडित श्री राम रंगशाला में स्थित कला परिषद कार्यालय में यज्ञ हवन करके मनोहर लाल की दीर्घायु व स्वास्थ्य की कामना की। इसके बाद दिव्यांग बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया। कला परिषद के प्रांगण व सेक्टर 2 में वृक्षारोपण किया गया।
गजेंद्र फोगाट ने बताया कि सिसाना स्थित गौशाला में अंधी गऊओं के लिए गुड़ व हरा चारा, पीड़ित पशु संघ व अन्य गौशाला में वितरित किया गया। इसके बाद बालग्राम राई (सोनीपत) में पद्मश्री संतराम देशवाल की उपस्थिति में बच्चों के साथ मनोहर लाल का जन्मदिन मनाया।
प्रदेश के सभी सांगियों ने एकत्र होकर सांगियों के नाम पर अवार्ड घोषित करने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया। इस दौरान हरियाणा लोक कलाकार संगठन के प्रधान प्रदीप बहमनी, मुख्य सचिव नरेश कुंडू, अमित दहिया, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सांगी, भारत भूषण, प्रताप सारंगी जोगी, धुनीनाथ जी, राम दिया सपेरा बीन पार्टी, जयसिंह सपेरा बीन पार्टी, हरिकेश सारंगी, तकदीर सांगी, सलीम प्यारे, मेनपाल बुआना, राजेश, कामिल व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।