दिवंगत सुशीला देवी जैन की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रक्तदान शिविर में 58 यूनिट एकत्रित।

दिवंगत सुशीला देवी जैन की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एलपीएस बोसार्ड द्वारा सती भाई साई सेवा दल के सहयोग से दिवंगत सुशीला देवी जैन के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में स्थानीय पीजीआईएमएस के सीएमओ आफिस के पास तथा सिविल रोड स्थित भगवान महावीर लाइब्रेरी के बाहर मीठे पानी की छबील व भंडारा आयोजित किया गया।

महंत सतीश दास एवं महंत रामसुख दास के सानिध्य में समाजसेवी राजेश जैन ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्वयं लोगों को भंडारा वितरित किया। खरावड़ स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण और बजरंग भवन प्रांगण में भी भण्डारे का आयोजन किया गया।

इसके अलावा, एलपीएस बोसार्ड द्वारा हरिओम सेवा दल के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। इस शिविर में 58 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान जरूरतमंद छात्र को साईकिल भेंट की गई। बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने इस शिविर का शुभारंभ किया। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। 

समाजसेवी राजेश जैन ने कहा कि मां के दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम आज समाज सेवा करने के लायक हुए हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक पुण्य का कार्य है और सभी स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह बाद रक्तदान अवश्य करें। इस दौरान सन्नी निझावन, राजीव जैन, राम, कनिका, शीतल, रिया सहित नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।