हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने की तैयारियों की समीक्षा।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा, जिनके लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जायेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भव्य यात्रा व लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम आयोजित होंगे।
उपायुक्त सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह, हरियाणा विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन मुकेश गर्ग, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य करनैल सिंह व गुरुद्वारों के पदाधिकारियों के साथ शहीदी दिवस यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, मेयर राम अवतार वाल्मीकि सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
उपायुक्त ने कहा कि यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा यातायात प्रबंधन, सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक प्रबंध तथा नगर निगम द्वारा यात्रा के मार्ग पर स्वच्छता के अलावा पानी का छिडक़ाव आदि बारे भी प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारियों से कहा कि वे जिला प्रशासन को इस अवसर पर पूर्ण सहयोग करें ताकि यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके और नागरिकों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।
प्रदेश सरकार द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसी के तहत 14 नवंबर को फरीदाबाद से यात्रा शुरू होगी, जो 17 नवंबर को रोहतक पहुंचेगी तथा रोहतक से जींद के लिए प्रस्थान करेगी। इस मौके एमडीयू रोहतक के राधाकृष्णन सभागार में 17 नवंबर को सायं 7 बजे श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन आदर्श एवं उनकी अमर विरासत पर आधारित लाइट एंड साउंड शो आयोजित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह ने कहा कि इस शहीदी दिवस यात्रा में किसी प्रकार का बैंड व डीजे इत्यादि शामिल नहीं होगा तथा शहीदी दिवस सादगी के साथ मनाया जायेगा। उन्होंने संगत का आह्वान किया कि सभी इस कार्यक्रम में भाग लें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होने वाले श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने संगत से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कुरुक्षेत्र पहुंचने का आह्वान किया।
बैठक में एडीसी नरेंद्र कुमार, महम के एसडीएम मुकुंद तंवर, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त मनजीत सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, मंडल आयुक्त के ओएसडीएम शुभम, पुलिस उपाधीक्षक दलीप सिंह, महेंद्र चावला, जत्थेदार गुरजिंद्र सिंह जींद, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, जसकरण सिंह, जसबीर सिंह, मलकीत सिंह, परविंद्र सिंह सहित विभिन्न गुरुद्वारों के पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Girish Saini 

