विभिन्न परीक्षा परिणाम घोषित
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विवि ने विभिन्न विषयों की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डॉ संदीप दहिया ने बताया कि सत्र दिसंबर 2024 में आयोजित पीएचडी सोशल वर्क, पीएचडी इकोनॉमिक्स, बीए एलएलबी - 8वां सेमेस्टर, बीए एलएलबी - 10वां सेमेस्टर, बीबीए एलएलबी – छठा सेमेस्टर, बीबीए एलएलबी - 8वां सेमेस्टर, बीवोक एफटी - छठा सेमेस्टर, एमए इंग्लिश इंटीग्रेटेड – द्वितीय सेमेस्टर, बीएससी नॉन मेडिकल - द्वितीय सेमेस्टर, बीए आईएचएल - द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि परिणाम विवि वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि यूजी प्रथम वर्ष की परीक्षाएं एनईपी 2020 के अनुरूप संचालित कराई गई हैं, जिनका परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा। उन्होंने परीक्षाओं के सफल आयोजन और त्वरित गति से परिणाम घोषित करवाने के लिए कुलपति प्रो. सुदेश, कार्यवाहक कुलसचिव प्रो. श्वेता सिंह, सभी विभागाध्यक्षों, घटक और संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों व परीक्षा शाखा के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
Girish Saini 


