राजकीय आईटीआई में उद्यमिता पखवाड़े के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन व हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के निर्देशानुसार स्थानीय राजकीय आईटीआई में उद्यमिता पखवाड़े के तहत उद्यमिता विषय पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग एवं आइडिया कॉन्सेप्ट/(विचार गोष्ठी) प्रतियोगिताओं में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
युवाओं में कौशल विकास एवं उद्यमिता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर एम्पलाईबिलिटी स्किल अनुदेशक सुनैना, प्रीति गोयल व इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक अनुदेशक पिंकी ने बताया कि यह कार्यक्रम संस्थान स्तर पर आयोजित किया गया। जिला के सभी संस्थानों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी 9 सितंबर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्राचार्य एवं जिला युवा समन्वयक अधिकारी राजपाल सिंधु एवं ब्लॉक युवा समन्वयक अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं को अपनी सृजनात्मक प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं।