विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

विश्व पर्यटन दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय तिलियार पर्यटन केंद्र में आयोजित विविध कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस दौरान रंगोली व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही पौधारोपण अभियान और कॉम्प्लेक्स के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता कार्य भी संपन्न किए गए। विद्यार्थियों और स्टाफ ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और पर्यटन संवर्धन का संदेश दिया। बतौर मुख्य अतिथि, रोहतक क्षेत्र इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के मैनेजर मोहित खोखर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए पर्यटन के महत्व और उसके सामाजिक-आर्थिक योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान तिलियार पर्यटन केंद्र का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।