राष्ट्रीय पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सैनी ने बताया कि विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलानौर सर्कल व गांव सुंडाना में अन्नप्राशन, पौष्टिक आहार तथा सांपला खंड के समचाना गांव में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। ग्रामीणों ने पोषण भी पढ़ाई भी अभियान के तहत पोषण और शिक्षा के महत्व पर भी चर्चा की।
कलानौर एवं सांपला में आयोजित कार्यक्रमों में महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू यादव ने महिलाओं को अन्नप्राशन, पोषण माह, खान-पान व बच्चों की देखरेख के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि 6 महीने तक के बच्चे को सिर्फ मां का दूध पिलाया जाए व 6 महीने के बाद बच्चे को दलिया, खिचड़ी व पौष्टिक आहार दिए जाए। गांव सुंडाना के आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं को पोषण के बारे में जागरूक करते हुए भोजन में अंकुरित अनाज, सलाद, कम मसालेदार पदार्थों को शामिल करने बारे बताया गया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी डिंपल ने गांव समचाना में पोषण और शिक्षा के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया और स्वस्थ खाने की आदतों के बारे में बताया। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया गया।