एकल गायन में वंशिका, डिक्लेमेशन में लक्षिता, थाली डेकोरेशन में योगिता, रंगोली में लक्ष्य ने बाजी मारी
बाल दिवस प्रतियोगिता संपन्न।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद रोहतक द्वारा आयोजित बाल दिवस प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी के चेयरमैन प्रो. पवन कुमार शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर समापन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य, गायन, चित्रकला, भाषण एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का अवलोकन किया और बच्चों के उत्साह की सराहना की।
प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि बच्चों को संस्कृति और संस्कारों को अपनाना चाहिए, जिससे वे न केवल अच्छे विद्यार्थी बल्कि अच्छे नागरिक भी बन सकें। उन्होंने निज भाषा, स्वास्थ्य और संस्कारित शिक्षा पर विशेष बल देते हुए कहा कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास की सच्ची नींव है। इस दौरान जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया, जिला नोडल अधिकारी अशोक शर्मा सहित अन्य ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ भेंट किया।
एकल गायन में वंशिका राणा, समूह गान में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, क्विज कंपटीशन में पठानिया पब्लिक स्कूल, डिक्लेमेशन में लक्षिता, सोलो डांस में हिसार रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोलो क्लासिकल डांस में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, ग्रुप डांस में हिसार रोड स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वन एक्ट प्ले में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल, कलर्स थाली डेकोरेशन में योगिता, रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्य, पोस्टर मेकिंग में मीनाक्षी, स्केटिंग ऑन द स्पॉट में शिया ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।