राजकीय आईटीआई में वन महोत्सव आयोजित

राजकीय आईटीआई में वन महोत्सव आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग के निर्देशानुसार तथा उपायुक्त सचिन गुप्ता के मार्गदर्शन में राजकीय आईटीआई, रोहतक में आयोजित वन महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने एवं उनकी देखभाल करने का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों को पौधों के महत्व के बारे में भी जागरूक किया गया।

प्राचार्य राजपाल सिंधु ने विद्यार्थियों को पौधे लगाने व पौधे का संरक्षण करने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने उपस्थित जन का आह्वान किया कि वे परिवारजनों के जन्म दिन, वर्षगांठ आदि अवसरों पर नियमित रूप से पौधारोपण करें। ब्लॉक यूथ कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक पौधारोपण करके ही हम अपनी भावी पीढ़ी को अच्छा वातावरण प्रदान कर सकते हैं। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे संस्थान परिसर में लगाए। इस दौरान विद्यार्थी एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।