फार्मेसी विभाग में -नैचुरल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन हेल्थ विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स शुरू

फार्मेसी विभाग में -नैचुरल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन हेल्थ विषय पर वैल्यू एडेड कोर्स शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग ने साइंस बैकग्राउंड के यूजी/पीजी व पीएचडी विद्यार्थियों के लिए- नैचुरल प्रोडक्ट्स फॉर ह्यूमन हेल्थ विषयक वैल्यू एडेड कोर्स प्रारंभ किया है।

फार्मेसी विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा ने बताया कि फार्मेसी विभाग के प्रोफेसर डॉ. मुनीष गर्ग तथा जेनेटिक्स विभाग के डॉ. संतोष के. तिवारी इस वैल्यू एडेड कोर्स के कोऑर्डिनेटर हैं। डॉ. मुनीष गर्ग  ने  बताया कि यह वैल्यू एडेड कोर्स निशुल्क है और इस कोर्स में 40 सीटें हैं। एडमिशन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। यह वैल्यू एडेड कोर्स करने के इच्छुक साइंस बैकग्राउंड के यूजी/पीजी व पीएचडी के विद्यार्थी 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन फार्म लिंक-  https://forms.gle/LSdfX8bDEfhwCTbF9  पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।