कुलपति के रूप में प्रो. राजबीर सिंह के सात वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षकों ने दी बधाई

कुलपति के रूप में प्रो. राजबीर सिंह के सात वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षकों ने दी बधाई

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के सफल सात वर्ष का सेवाकाल पूर्ण होने पर कुलपति कार्यालय में आयोजित विशेष बैठक में विवि के शिक्षकों ने कुलपति को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस दौरान डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक, कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत सहित विभिन्न संकायों के डीन, निदेशक एवं विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए एमडीयू की विकास यात्रा में निरंतर सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने नए सेमेस्टर में शैक्षणिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए कक्षाओं के सुचारू आयोजन, मेंटर-मेंटी बैठकों के नियमित संचालन तथा विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता बताई।

कुलपति ने विद्यार्थियों को क्लब गतिविधियों, सामाजिक सहभागिता (सोशल कनेक्ट) तथा स्किल एनहांसमेंट इंसेंटिव स्कीम से जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक विवि की रीढ़ हैं और उनके समर्पण से ही एमडीयू निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। बैठक में शिक्षकों ने कुलपति के नेतृत्व की सराहना करते हुए विवि को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प दोहराया।