धूमधाम से मनाया गुरु गोबिंद सिंह जी का 359वां प्रकाश पर्व
लाखन माजरा, गिरीश सैनी। गांव बैंसी स्थित श्री गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा साहिब में दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का 35वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। गांव के रामलीला मैदान में आयोजित कीर्तन समागम में बाबा हरपाल दास ने कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया।
4 जनवरी से प्रारंभ हुए श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। रागी जत्था भाई जसप्रीत सिंह (हिसार वाले), कथा वाचक भाई हरजीत सिंह हरमन (शाहबाद वाले), सुखजोत कौर हंस बैंसी, ने भी शब्द गायन कर संगत को निहाल किया। गुरु का लंगर अटूट बरताया गया।
Girish Saini 

