दोआबा कॉलेज जालंधर में एनएसएस का 7-दिवसीय विशेष कैम्प आरम्भ
जालंधर, 7 जनवरी, 2026: दोआबा कॉलेज के एनएसएस विभाग द्वारा देश में डिजीटल साक्षरता में युवाओं की भूमिका पर आधारित 7-दिवसीय विशेष एनएसएस कैम्प का प्रारम्भ किया गया जिसमें राजीव धमीजा पूर्व विद्यार्थी, पर्यावरणविद् एवं समाज सेवी प्रधान सूर्य इन्कलैव वैल्फेयर सोसाईटी बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनन्नद प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह-एनएसएसस संयोजक, प्रोग्राम अफसरों- डॉ. राकेश कुमार, प्रो. रजनी धीर व प्रो. विकास जैन, स्वयं सेवकों व विद्यार्थियों ने किया ।
मुख्य मेहमान राजीव धमीजा ने कहा का उन्होंने अपनी टीम के साथ वातावरण संरक्षण एवं सतत विकास के कार्यों के अर्न्तगत कड़ी मेहनत से प्रदेश के राज मार्गो के नॉन कंस्ट्रक्शन जोन संरक्षित करने में बहुत योगदान दिया है ताकि वातावरण का संरक्षण किया जा सके । उन्होंने कहा कि इस दिशा में युवाओं की बहुत बड़ी भूमिका है । इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को समाज के साथ जुड़ने और प्रदूषण, वेस्ट मैनेजमैंट और स्वच्छता के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने एनएसएस के स्वयं सेवकों को कहा कि यह बहुत जरूरी है कि विद्यार्थी अपने आकादमिक ज्ञान के साथ समाज सेवा के भाव को अपना कर समाज कल्याण के लिए अपना साकारात्मक योगदान दें । डॉ. प्रदीप भण्डारी ने विद्यार्थियों को कैम्प के दौरान मोबाईल फोन को कम से कम इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया ताकि वह अपना सामाजिक कार्य पूर्णता से केन्द्रित होकर कर सके । संयोजक डॉ. अर्शदीप सिंह ने उपस्थिति को इस एनएसएस के 7-दिवसीय कैम्प के दौरान करवाई जाने वाली समाज कल्याण की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला ।
इस दौरान कॉलेज के एनएसएस यूनिट द्वारा गत वर्ष करवाये गये विभिन्न समाज कल्याण की गतिविधियों का मनोरम वीडियो भी दिखाया गया ।
प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी, डॉ. अर्शदीप सिंह व प्रोग्राम अफसरों ने श्री राजीव धमीजा को सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया । डॉ. राकेश कुमार ने उपस्थिति का धन्यवाद किया । इसके उपरान्त एनएसएस के वॉलन्टियर्स को कॉलेज के बोटेनिकल गार्डन में ले जाया गया जहाँ पर डॉ. राकेश कुमार ने विभिन्न मैडिसनल प्लांटस की जानकारी दी तथा आर्गेनिक कम्पोस्ट मशीन एवं वर्मी कम्पोस्ड के बारे में विस्तार से बताया ।
City Air News 

