इंटर कॉलेज वाणिज्य क्विज में वैश्य महिला महाविद्यालय अव्वल
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित अंतर-महाविद्यालय वाणिज्य क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने व्यावसायिक ज्ञान और समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस प्रतियोगिता में वैश्य महिला महाविद्यालय, रोहतक की टीम प्रथम, वैश्य कॉलेज, रोहतक की टीम दूसरे व महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की टीम तीसरे स्थान पर रही। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. सविता मलिक और डॉ. आशा खरब ने निभाई। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने विजेता टीमों को बधाई दी। उन्होंने आधुनिक युग में वाणिज्य की बढ़ती भूमिका एवं इसकी व्यावहारिक उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को ऐसी प्रतिस्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. मोना, प्रो. रेखा, डॉ. सरिता, डॉ. सुप्रभा सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
