इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता में यूटीडी ने जीता स्वर्ण

इंटर कॉलेज योग प्रतियोगिता में यूटीडी ने जीता स्वर्ण

रोहतक, गिरीश सैनी। महाराजा अग्रसेन महिला महाविद्यालय, झज्जर में आयोजित अंतर-महाविद्यालय योग प्रतियोगिता में एमडीयू की यूटीडी योग टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह और मदवि की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर ने इस जीत के लिए विजेता टीम और टीम इंचार्ज को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

विजेता टीम में योग अध्ययन केंद्र की छात्राएं मीनाक्षी, राखी, मानसी, वर्षा, सपना (गणित विभाग) तथा मीनाक्षी (शारीरिक शिक्षा विभाग) शामिल थी। योग अध्ययन केंद्र की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने बताया कि वर्तमान में विवि में एम.ए. योग (रेगुलर) पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है और शीघ्र ही योग से संबंधित सर्टिफिकेट और डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए जाएंगे।

 

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने घोषणा की कि विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 'पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कीम फॉर स्किल-बेस्ड स्टूडेंट्स' के अंतर्गत एम.ए. योग के विद्यार्थियों को विवि छात्रावासों में योग प्रशिक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को प्रतिमाह 8,000 से 12,000 रुपये का मानदेय प्रदान किया जाएगा, साथ ही उन्हें पेड इंटर्नशिप प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

 

योग प्रशिक्षक बॉयज़ और गर्ल्स हॉस्टल्स में प्रातः और सायंकाल योग कक्षाओं का संचालन करेंगे। इसके अलावा विवि परिसर और शहर के पार्कों में भी योग सत्र आयोजित कर समाज में स्वास्थ्य और योग के प्रति जागरूकता फैलाएंगे। उन्होंने डीएसडब्ल्यू कर्मी व योग प्रशिक्षक नरेश अहलावत के प्रयासों की भी प्रशंसा की।