इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब यूटीडी के नाम
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) की टीम ने कप्तान नितेश दहिया की अगुवाई में जीता। फाइनल में यूटीडी की टीम ने जाट कॉलेज, रोहतक को 159 रनों से पराजित कर ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता टीम को खेल निदेशक डॉ. शकुंतला बेनीवाल और मुख्यातिथि डॉ. परम भूषण आर्य ने ट्रॉफी प्रदान की और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
फाइनल मुकाबले में यूटीडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाट कॉलेज की टीम यूटीडी के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और 73 रनों पर सिमट गई।
Girish Saini 

