गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव में मतदान के लिए विवि पहचान पत्र होगा जरूरी

गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के चुनाव में मतदान के लिए विवि पहचान पत्र होगा जरूरी

रोहतक, गिरीश सैनी। आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले एमडीयू के गैर-शिक्षक कर्मचारी संघ के वार्षिक चुनाव के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्र पर विवि द्वारा जारी पहचान पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी एस. पी. राठी ने बताया कि विवि द्वारा जारी भौतिक पहचान पत्र या विवि के कर्मचारी एप पर उपलब्ध डिजिटल पहचान पत्र दोनों में से कोई भी मान्य होगा। जिन कर्मचारियों के पास इनमें से कोई भी पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, उन्हें सलाह दी गई है कि वे समय रहते अपना अस्थायी पहचान पत्र जारी करवाएं।

अस्थायी पहचान पत्र में कर्मचारी का पासपोर्ट आकार का सत्यापित फोटो, नाम, पिता का नाम, कर्मचारी संख्या, निवास स्थान का पता तथा वर्तमान शाखा, कार्यालय या विभाग का पूरा विवरण अनिवार्य रूप से शामिल होना चाहिए। यह अस्थायी पहचान पत्र स्थापना शाखा द्वारा जारी किया जाएगा और उस पर संबंधित कर्मचारी के हस्ताक्षर आवश्यक होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र पर मतदान करने आने वाले किसी भी उम्मीदवार या मतदाता को किसी भी स्वरूप में चुनाव चिन्ह धारण करके आने की अनुमति नहीं होगी।