विवि कर्मियों का समाज में विशेष योगदानः सांसद कार्तिकेय शर्मा

सामाजिक उत्थान तथा विद्यार्थी कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

विवि कर्मियों का समाज में विशेष योगदानः सांसद कार्तिकेय शर्मा

रोहतक, गिरीश सैनी। विश्वविद्यालय समाज-राष्ट्र को दिशा देने का कार्य करते हैं। विवि कर्मियों का समाज में विशेष योगदान है और उनके कल्याण के लिए मैं यथासंभव प्रयास करूंगा। ये उद्गार हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ कार्यालय में विवि कर्मियोंको संबोधित करते हुए व्यक्त किए।

सांसद ने मदवि परिवार को अपना परिवार बताते हुए कहा कि यहां के कर्मियों के लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। उन्होंने मदवि कर्मियों से मिलकर हार्दिक खुशी जताई और विवि समुदाय को सामाजिक उत्थान तथा विद्यार्थी कल्याण के लिए कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने हरियाणा सरकार से भी विवि प्रगति के लिए परामर्श करने की बात भी कही।

एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने सांसद कार्तिकेय शर्मा का विस्तृत परिचय दिया। उन्होंने कहा कि सांसद प्रगतिशील सोच के सुशिक्षित सांसद हैं। उन्होंने भविष्य में युवाओं की रचनात्मक ऊर्जा का सामाजिक एवं सामुदायिक उत्थान तथा राष्ट्र निर्माण में सांसद से मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने विद्यार्थियों की मीडिया क्षेत्र में इंटर्नशिप के लिए भी सांसद से सहयोग मांगा जिसे सांसद ने सहर्ष स्वीकारा।

इससे पूर्व मदवि गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के नवनियुक्त प्रधान सुरेश कौशिक, पदाधिकारी प्रेम सिंह साजवान, विजयपाल धनखड़, राजकुमार रंग ने माल्यार्पण कर सांसद कार्तिकेय शर्मा का हार्दिक स्वागत किया। प्रधान सुरेश कौशिक ने सांसद का संघ की ओर से आभार जताया कि उन्होंने बेहद सहजता से संघ कार्यालय में आने का निमंत्रण स्वीकारा। उन्होंने कहा कि सांसद से विवि कर्मचारी कल्याण के लिए प्रशासनिक सहयोग तथा मदद की अपेक्षा रहेगी।