देश-विदेश की 300 टीमों के स्वागत के लिए तैयार यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल (यूसीएस) के तत्वावधान में सीबीएसई की राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता (बॉयज) का भव्य आगाज 17 सितंबर से होगा। देश-विदेश के कुल 9 जोन की 300 टीमों के लगभग 750 प्रतिभाशाली खिलाड़ी विभिन्न आयु वर्गों में 60 इवेंट्स में अपनी प्रतिभा और जल कौशल का प्रदर्शन करेंगे। फॉरेन जोन से खाड़ी देशों- दुबई, कतर और ओमान के सीबीएसई स्कूलों की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
यूसीएस की निदेशिका प्रो. सुनीता सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में प्रतिष्ठित तैराक और रियो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली शिवानी कटारिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, पैरा ओलंपिक्स खिलाड़ी हिमांशु नांदल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
खिलाड़ियों और टीमों के स्वागत के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। स्वीमिंग पूल पार्किंग क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन डेस्क और स्वागत कक्ष बनाए गए हैं, जहां खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से जुड़ी सभी सुविधाएं और आवश्यक जानकारी मंगलवार को उपलब्ध कराई गई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 17 सितंबर को सुबह 10 बजे डॉ. मंगल सेन मल्टीपर्पज जिम्नेजियम हॉल में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न आयु वर्गों की तैराकी स्पर्धाएं एमडीयू के आधुनिक स्विमिंग पूल में आयोजित होंगी।
प्रतिभागी खिलाड़ियों के खानपान पर विशेष ध्यान देते हुए पौष्टिक और सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई है। खिलाड़ियों को हरियाणवी व्यंजनों के साथ-साथ पंजाबी और साउथ इंडियन फूड का भी जायका मिलेगा। बच्चों की सेहत और पोषण का विशेष ख्याल रखते हुए डाइट प्लान तैयार किया गया है।