भागीरथी छात्रावास में अनूठी पहलः छात्राओं का सामूहिक जन्मदिन उत्सव आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के भागीरथी कन्या छात्रावास में एक अभिनव पहल के अंतर्गत सामूहिक जन्मदिन समारोह आयोजित किया गया।
चीफ वार्डन (गर्ल्स) प्रो. सपना गर्ग ने बताया कि इस पहल के तहत प्रत्येक माह के अंतिम दिन उस माह में जन्म लेने वाली सभी छात्राओं का जन्मदिन पूरे हॉस्टल परिवार द्वारा मिलकर मनाया जाएगा। उन्होंने वार्डन राजबाला सांगवान द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इसका उद्देश्य छात्राओं को हॉस्टल में भी घर जैसा स्नेह, अपनापन और पारिवारिक माहौल प्रदान करना है।
इस दौरान लगभग 40 छात्राओं का सामूहिक जन्मदिन मनाया गया। मेस में स्वादिष्ट व्यंजनों की व्यवस्था की गई, जिन्हें छात्राओं ने आपसी सहयोग और अपनत्व के साथ स्वयं परोसा। मंच संचालन रिया और खुशबू ने किया। इस दौरान सुपरवाइज़र सुनीता भुक्कल सहित अन्य स्टाफ सदस्य एवं हॉस्टल की छात्राएं मौजूद रही।