केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा के समर्थन में 22 मई को कोसली में करेंगे रैली
रोहतक, गिरीश सैनी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी रोहतक लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी डा. अरविंद शर्मा के समर्थन में कोसली अनाज मंडी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रमुख शमशेर सिंह खरक ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी 22 मई को ग्रेन मार्केट, कोसली रेवाड़ी में 3.30 बजे डॉ अरविंद शर्मा के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि डा. शर्मा के समर्थन में दूसरे प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य दिग्गज नेता रोहतक लोकसभा क्षेत्र में रैलियां कर जनता से कमल के फूल पर वोट देने की अपील करेंगे।
खरक ने बताया कि मोदी सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल से जनता खुश है। हरियाणा की जनता को मोदी की गारंटी पर पूरा विश्वास है, इसलिए लोग नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्सुक हैं और 25 मई का इंतजार कर रहे हैं।
Girish Saini 


