हनुमान जयंती पर पैतृक गांव बनियानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

गांव डोभ स्थित प्राचीन मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर प्रार्थना की।

हनुमान जयंती पर पैतृक गांव बनियानी पहुंचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय शहरी एवं विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल शनिवार को अपने पैतृक गांव बनियानी पहुंचे और परिवारजनों से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री के गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद मनोहर लाल ने गांव डोभ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पवन पुत्र हनुमान जी के दर्शन किए और देश व प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने भगवान हनुमान से देश प्रदेश के परिवारजनों के लिए सुख समृद्धि की कामना भी की।

इसके बाद केंद्रीय मंत्री रोहतक पहुंचे और हुडा कांप्लेक्स स्थित पुराने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश कार्यालय सचिव गुलशन भाटिया व कार्यकर्ताओं से मिले और चर्चा की। रोहतक के मेयर रामअवतार वाल्मीकि और भाजपा कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय शहरी एवं विकास और बिजली मंत्री मनोहर लाल का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी शमशेर सिंह खरक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।