केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दिवंगत एएसआई के परिजनों से मिलकर किया दुख साझा
सरकार एएसआई की पत्नी को देगी सरकारी नौकरी, बच्चों की पढ़ाई की करवाई जाएगी व्यवस्था।

रोहतक, गिरीश सैनी। केंद्रीय शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को स्थानीय पीजीआई पहुंचकर एएसआई स्व. संदीप लाठर के परिवारजनों से मिलकर उनका दुख साझा किया। उन्होंने परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा परिवार को यह अथाह दुख सहन करने का साहस और संबल देने की प्रार्थना की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटी है, जो नहीं घटनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पहली घटना को कुछ लोगों व राजनीतिक दलों ने राजनीतिक रंग देने की कोशिश की तथा बिरादरी के लोगों ने इस बैठक में जातिगत रंग देने की कोशिश की, जो उचित नहीं है। उन्होंने दोनों परिवारों व समाज के अग्रणी लोगों का आह्वान किया है कि इन घटनाओं को जातिगत या राजनीतिक रंग न दें।
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इन दोनों घटनाओं के केंद्र बिंदु में एक सामाजिक बुराई रही है, जो जांच का विषय है। सरकार द्वारा इन दोनो घटनाओं की निष्पक्ष जांच करवाकर दोनों परिवारों के साथ न्याय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एएसआई के परिवार ने सरकार से परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने परिवार की मांग पर एएसआई की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की बात कही है तथा सरकार द्वारा परिवार के बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी करवाई जाएगी। एएसआई का सम्मानजनक तरीके से दाह संस्कार करवाया जाएगा। उन्होंने परिजनों को आश्वासत किया कि नियमानुसार परिवार को सभी लाभ प्रदान किए जाएंगे। इस दौरान उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भोरिया, उपमंडलाधीश आशीष कुमार सहित दिवंगत एएसआई के परिजन मौजूद रहे।