फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत कृषि यंत्रों का द्वितीय भौतिक सत्यापन जारीः उपायुक्त सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि जिला में फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत किसानों को अनुदान पर उपलब्ध करवाये गए कृषि यंत्रों का कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा द्वितीय भौतिक सत्यापन जारी है। इस सत्यापन का उद्देश्य ये सुनिश्चित करना है कि किसानों को दिए गए सभी यंत्र सही ढंग से स्थापित हों तथा उनका उपयोग फसल अवशेष प्रबंधन के लिए प्रभावी रूप से किया जाये।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत जिला के किसानों को कुल 368 कृषि यंत्र वितरित किए गए हैं, जिनमें 342 सुपर सीडर, 7 मल्चर, 6 जीरो टिल सीड ड्रिल मशीन, 1 बेलर सहित अन्य आधुनिक कृषि यंत्र शामिल हैं। पराली प्रबंधन में सहायक ये यंत्र खेतों में अवशेष जलाने की प्रवृत्ति को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उपायुक्त ने बताया कि कृषि यंत्रों के प्रयोग से फसल अवशेषों का वैज्ञानिक एवं उचित प्रबंधन संभव होता है, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ती है और पर्यावरण संरक्षण को भी बल मिलता है। उपायुक्त ने किसानों का आह्वान किया है कि वे इन यंत्रों का सही एवं नियमित उपयोग करें, ताकि फसल अवशेष प्रबंधन को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
Girish Saini 

