विशेष अभियान -आक्रमण के तहत पुलिस ने अवैध हथियार, शराब, नशीले पदार्थ आदि के 19 मामले दर्ज कर किए 31 आरोपी गिरफ्तार
रोहतक, गिरीश सैनी । जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के नेतृत्व में रोहतक पुलिस की अलग-अलग टीमों ने विशेष अभियान -आक्रमण के तहत अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गठित 38 पुलिस टीमों में 152 पुलिस जवानों को तैनात किया गया। अभियान के दौरान विशेष आक्रमण अभियान के तहत कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान के दौरान 19 मामले दर्ज किए गए, जिसमें शामिल 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने बताया कि इस विशेष अभियान के दौरान अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 1 देसी पिस्तौल बरामद हुआ है। आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई के दौरान 10 बोतल शराब बरामद हुई है। इसके अतिरिक्त 209 ग्राम गांजा व 6 ग्राम 200 मिलीग्राम हेरोईन बरामद हुई। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में अति वांछित व उद्घोषित अपराधियों के खिलाफ विशेष छापेमारी की गई, जिसमें 5 उद्घोषित अपराधियों व 8 बेल जम्परों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा आरोपियों से चोरीशुदा 3 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी व दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।