सेफ सिटी अभियान के तहत रोहतक पुलिस ने स्कूल, कॉलेज व चिन्हित स्थानो पर तैनात की दुर्गा शक्ति टीम

सेफ सिटी अभियान के तहत रोहतक पुलिस ने स्कूल, कॉलेज व चिन्हित स्थानो पर तैनात की दुर्गा शक्ति टीम

आवारागर्दी व हुड़दंगबाजी करते मनचले युवक किए काबू।

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा-निर्देशों अनुसार रोहतक पुलिस द्वारा रोहतक को महिलाओ व लड़कियों के लिए सेफ सिटी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रोहतक पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज व ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां बाज़ारों व सड़कों पर मनचले लड़के आवारागर्दी करते हुए घूमते है तथा लड़कियों पर फब्तियां कसते है। उन स्थानो पर दुर्गा शक्ति टीम को तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश अनुसार सभी राजपत्रित अधिकारी व प्रभारी थाना ने अपने अधीनस्थ क्षेत्र में ऐसे स्थानों पर गश्त कर स्वयं मौके का जायजा लिया। स्कूल व कॉलेज बंद होने के समय पर पुलिस टीम द्वारा पेट्रोलिंग व गश्त की गई। इस दौरान काफी संख्या में आवारागर्दी करने वाले मनचले युवकों को काबू कर पूछताछ की गई। काबू किए गए युवकों के परिजनों को बुलाकर उनके हवाले किया गया। युवकों को सख्त हिदायत दी गई है कि दोबारा पकडे जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस द्वारा चिन्हित किए गए स्थानों -महिला कॉलेज, कन्या स्कूल, मेडिकल मोड, पावर हाउस चौक, दिल्ली बाईपास, तिकोना पार्क, डी-पार्क, मॉडल टाउन क्षेत्र में हुड़दंगबाजी व आवारागर्दी कर रहे मनचले युवकों को काबू कर पूछताछ की गई। संबंधित थाने में ले जाकर उनके परिजनों को बुलाया गया तथा युवकों की हरकतों बारे परिजनों को अवगत कराया गया। युवकों को चेतावनी देकर परिजनों के हवाले किया गया।

19/09/23