हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव जिंदराण में रात्रि ठहराव कार्यक्रम 23 मई कोः एडीसी नरेंद्र कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन द्वारा 23 मई को सायं 5 बजे रोहतक खंड के गांव जिंदराण में रात्रि ठहराव कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ग्राम वासियों की शिकायतें सुनेंगे तथा ग्रामीणों की समस्याओं तथा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए है कि वे प्रतिदिन जिंदराण गांव में शिविर लगाकर विभाग से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं का पात्र ग्रामवासियों तक लाभ पहुंचाए तथा शिकायतों का निपटारा करें।