साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत पुलिस ने किया विद्यार्थियों को जागरुक

साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत पुलिस ने किया विद्यार्थियों को जागरुक

रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के तहत निरंतर विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों सहित अन्य स्थानों पर आमजन को साइबर अपराध के बचाव, साइबर अपराधों की पहचान व ठगी के तरीकों बारे जागरूक किया जा रहा है।

इसी कड़ी में थाना महम की टीम ने राजकीय पॉलिटेक्निक में, थाना शिवाजी कॉलोनी की टीम ने निजी स्कूल में, थाना शहर रोहतक की टीम ने राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में, थाना शिवाजी कॉलोनी की टीम ने निजी कॉलेज में और थाना सिविल लाइन व सदर की टीम ने निजी स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर अटैक व इससे बचाव के प्रति जागरूक किया।

पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को साइबर अपराध घटित होने पर साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करने बारे बताया। टीम द्वारा बताया गया कि कैसे साइबर अपराधी आकर्षक व लुभावने ऑफर देकर मन में लालच पैदा करते हैं और आपकी निजी जानकारी हासिल कर आपके खाते को खाली कर देते हैं। विद्यार्थियों को ई-मेल व व्हाट्सएप पर भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक न करने, अपने बैंक खाते की डिटेल व निजी जानकारी और ओटीपी किसी के साथ शेयर न करने तथा अपने ई-मेल, फेसबुक, ऑनलाइन बैंकिंग के पासवर्ड समय-समय पर बदलने व मजबूत पासवर्ड रखने की जानकारी दी गई।

साथ ही, किसी भी प्रकार का साइबर अपराध घटित होने पर जल्द से जल्द 1930 या 112 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाने के बारे में बताया गया, ताकि ठगी गई राशि को फ्रीज करवाकर वापस आपके खाते में पहुंचाया जा सके। नजदीक के पुलिस थाने में साइबर हेल्प डेस्क पर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।