21 दिसंबर को होने वाली यूजी व पीजी परीक्षा री-शेड्यूल

21 दिसंबर को होने वाली यूजी व पीजी परीक्षा री-शेड्यूल

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू की 21 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली यूजी व पीजी परीक्षा को अपरिहार्य प्रशासनिक कारणों के चलते री-शेड्यूल किया गया है।


परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि 21 दिसंबर को आयोजित होने वाली यूजी व पीजी परीक्षा की रिवाइज्ड परीक्षा तिथि विवि वेबसाइट पर देखी जा सकती है।