यूडीएफ संगठन ने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता को सौंपा ज्ञापन
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। स्नातकोत्तर विद्यार्थियों (एमडी/एमएस/एमडीएस) के रद्द किए गए शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अवकाश की पुनः समीक्षा के लिए यूनाइटेड डॉक्टर्स फंड (यूडीएफ) संगठन ने राज्य प्रधान डॉ अमित व्यास के नेतृत्व में पूर्व स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ कमल गुप्ता को एक ज्ञापन सौंप कर अवकाश को पूर्ववत स्थिति में लागू करने का आग्रह किया।
इस संबंध में पीजी चिकित्सक पं. बी.डी. शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विवि के कुलपति डॉ एच.के. अग्रवाल से भी मिल चुके हैं। आरडीए, अग्रोहा के अध्यक्ष डॉ सन्नी व संयुक्त सचिव डॉ हेमंत ने बताया कि ये मांग पूरी होने से पीजी विद्यार्थी नई ऊर्जा के साथ काम करेंगे। इस दौरान अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से डॉ संदीप, डॉ श्रुति, डॉ वर्षा जांगड़ा व डॉ ऐनी मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
