अलग-अलग स्थानों से दो युवक अवैध हथियार सहित काबू
रोहतक, गिरीश सैनी। रोहतक पुलिस की सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से दो युवकों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है। उनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई है। आरोपियों से दो देसी पिस्तौल व एक रौंद बरामद हुआ है।
प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने आईएमटी एरिया के पास गश्त के दौरान एक युवक को शक के आधार पर काबू किया, जिसकी पहचान साहिल उर्फ भांजा निवासी फरमाना खास के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर युवक के पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुआ है।
इसके अलावा, सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान सीखरवाला चौक के पास से एक युवक को शक के आधार पर काबू किया, जिसकी पहचान सचिन के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर उसके पास से एक देसी पिस्तौल व एक रौंद बरामद हुआ।
Girish Saini 


