कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में यूआईईटी के दो विद्यार्थियों का चयन
रोहतक, गिरीश सैनी । यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में अंतरराष्ट्रीय कंपनी रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड की टीम ने विजिट की। यूआईईटी की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल तथा एमडीयू की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दो विद्यार्थियों का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर हुआ है।
यूआईईटी के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी अरुण हुड्डा ने बताया कि रिलैक्सो के एचआर जनरल मैनेजर निलंजन मुखर्जी तथा उनकी टीम ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में कंपनी के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद ऑनलाइन एप्टीट्यूड टेस्ट, समूह चर्चा, टेक्निकल इंटरव्यू तथा एचआर इंटरव्यू आदि चरणों के बाद दो विद्यार्थियों - उदित वर्मा तथा हर्षिल गुप्ता का चयन ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर हुआ है। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह तथा सीसीपीसी निदेशक प्रो. दिव्या मल्हान ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Girish Saini 

